कैथल (रमन सैनी) हरियाणा सरकार की ‘रात्रि ठहराव’ पहल के तहत बुधवार को डोहर गांव में जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी प्रीति व नवनियुक्त एसपी आस्था मोदी ने गांव के लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। गांव के लोगों से सामाजिक बुराइयों के खात्मे को लेकर सीधी बातचीत की और गांव के लोगों ने भी नशे जैसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने में सहयोग का विश्वास दिलवाया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों से उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच गीता, प्रतिनिधि मक्खन सिंह डोहर की अगुवाई में गांव में पहुंचने पर अधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही जिला प्रशासन से गांव में टूटी पेयजल पाइप लाइन दुरुस्त करने, अवैध खुर्दे बंद करवाने, गांव में लाइब्रेरी खुलवाने की मांग रखी। गांव के लोगों ने भी डीसी के सामने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बिजली कनेक्शन, हैप्पी कार्ड, विकलांग पेंशन, आवास योजना, बिजली की लटकती तारों को ठीक करने जैसी अनेकों मांगें रखीं। डीसी ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अपने संबोधन में डीसी प्रीति ने लोगों से गांव में नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने, धूम्रपान करने, बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करने जैसे विषयों पर सीधी बातचीत की। लोगों ने उन्हें कई बातों की जानकारी दी। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में नशे के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह एक बड़ी सामाजिक बुराई है। जिसे हमें स्वयं से पहल करके खत्म करना होगा। गांव में जो भी ठेके संबंधी शिकायत आई है, उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। यदि कहीं नशा किया जा रहा है तो प्रशासन को सूचना दें। गांव में यदि कोई बच्चा स्कूल से बाहर है, तो उसे स्कूल में दाखिल करवाएं।
नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने को न दें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने गांव की बेटी द्वारा आईआईटी में दाखिला लेने की सराहना करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि गांव शिक्षा के प्रति जागरूक है। फिर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी समस्याएं इस कार्यक्रम में आई हैं, उनका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन खुद गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहा है।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि उन्होंने आज ही जिले में ज्वाइनिंग की है। एसपी ने कहा कि वे यह विश्वास दिलाती हूं कि पुलिस आमजन के साथ मिलकर अपराध को खत्म करने की दिशा में काम करेगी। खुले दरबार जैसे कार्यक्रम आमजन के साथ संवाद बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। ताकि लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर विशेष मुहीम चलाई जा रही है। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। नशे को खत्म करने के लिए यदि हम अपनी व अपने परिवार की जिम्मेवारी ले लें तो इसे खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सभी को नशा विरोधी शपथ दिलवाई। जिसमें सभी ने खड़े होकर नशा न करने की शपथ ली।
इसके बाद एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि गांव के लोग कुपोषण संबंधित अभियान में सहयोग करें। सब्जी उत्पादक किसानों की सराहना करते की ओर अन्य किसानों से आह्वान किया कि वे भी गेहूं व धान के फसल चक्र से निकले और फसल विविधिकरण को अपनाएं। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की अपील की। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में भी सहयोग की अपील की।
दिन में विभिन्न विभागों की ओर से गांव डोहर में प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए। इसमें बागवानी विभाग, परिवार पहचान पत्र, सिंचाई विभाग, पीएम आवास योजना, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, अग्रणी बैंक, राजस्व विभाग, एमएसएमई, कृषि विभाग, रोडवेज विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
सायं के समय डीसी प्रीति व एसपी आस्था मोदी गांव में पहुंचीं। जहां सरपंच गीता देवी, प्रतिनिधि मक्खन सिंह डोहर, कृष्ण लाल, गुरदेव सिंह, अमरीक सिंह, राजू डोहर, नसीब सिंह, तरसेम शर्मा, दीपू, दिनेश कुमार, रवि कुमार, ज्ञान चंद, रामा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बीडीपीओ नेहा शर्मा के साथ डीसी व एसपी का स्वागत किया। साथ ही सरपंच एसोसिएशन सीवन ने भी डीसी का अभिनंदन किया। इसके बाद डीएसपी बीरभान ने लोगों को पुलिस संबंधी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर गांव के मेधावी बच्चों सुष्मिता, रिंकू, मनप्रीत, लविश, ज्योति को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से डीसी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, बीडीपीओ नेहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार, रेडक्रास सोसायटी के सचिव रामजी लाल, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply