मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरबार में कैथल शहर की सरकार… देखें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

January 29, 2025 1248 0 0


कैथल (रमन सैनी) कैथल नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच, सुमित गर्ग व संदीप गर्ग नौच भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने चेयरपर्सन के साथ शहर में चल रहे विकास कार्यों के साथ-साथ आगामी कार्य शुरु करने को लेकर चर्चा की। इसके साथ-साथ शहर की वैध हुई कॉलोनियों में शुरु हुए विकास कार्यों पर चर्चा हुई। चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री से शहर की अवैध कॉलोनियों को जल्द वैध करने की मांग रखी। कहा कि बलराज नगर सहित कई कॉलोनी ऐसी हैं जो पूरी तरह से बसी हुई हैं, लेकिन वैध होने के कारण वहां के निवासियों को दिक्कत आ रही है। चेयरपर्सन ने जींद रोड पर बनकर तैयार हुए प्रदेश के पहले तोरण द्वार के उद्घाटन का निमंत्रण भी मुख्यमंत्री को दिया। वहीं ढांड रोड पर बनने वाले ज्योतिबा फुले स्मारक का डिजाइन भी दिखाया, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने चेयरपर्सन के कार्य की सराहना की।

जनहित का कार्य लटकाने वाले अधिकारियों पर होगी कारवाई

चेयरपर्सन ने नगर परिषद सहित कई विभागों में जनहित का कार्य लटकाने व कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को दी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। काम न करके जनता को परेशान करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।

पार्किंग का जल्द होगा निर्माण कार्य शुरु

चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि आठ करोड़ रुपए से जवाहर पार्क में ई-लाइब्रेरी बनेगी। इसका टेंडर लगाया जा चुका है। मुख्यमंत्री से ई-लाइब्रेरी के बारे में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द ई-लाइब्रेरी का कार्य शुरु करवाने का आश्वासन दिया है। चेयरपर्सन ने कहा कि ई-लाइब्रेरी के बनने से युवाओं को काफी फायदा होगा। वे परीक्षाओं की तैयारी यहां कर सकेंगे। इसी तरह से मुख्यमंत्री के समक्ष सिटी थाना के नजदीक बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण की बात भी चेयरपर्सन ने रखी। बताया कि वर्ष 2018 में इसकी घोषणा हुई थी। करीब 20 करोड़ रुपए से यह कार्य होना है। मुख्यमंत्री ने पार्किंग का कार्य भी जल्द से जल्द शुरु करवाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने चेयरपर्सन के कार्यों की सराहना की

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग से शहर में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। चेयरपर्सन ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। 2.30 करोड़ रुपए से नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। 26 जनवरी को वार्ड नंबर एक में 90 लाख रुपए से बनी 17 गलियों का निर्माण कार्य किया गया है। वहीं वार्ड 31 में 18 लाख से बनने वाली गली का शिलान्यास किया है। इसके साथ-साथ अन्य वाडों में भी करोडों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। वैध हुई कॉलोनियों में विकास कार्य शुरु हो चुके हैं। शहर में कई चौक-चौराहों का निर्माण कार्य चल रहा हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर चेयरपर्सन सुरभि के कार्यों की प्रशंसा भी की।


Tags: Kaithal city government... discussion regarding development works in the court of Chief Minister Nayab Saini Categories: ambala, chandigarh, nuh, Uncategorized, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!