J&K: राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घिरे
October 3, 2023 126
0 1
कैथल (रमन सैनी) जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के कालाकोट के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सोमवार देर शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना ने CRPF और पुलिस के साथ मिलकर सोमवार कालाकोट थाना क्षेत्र के तत्तापानी के इलाके में ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी।
मुठभेड़ में दो पैरा कमांडो समेत सेना के तीन जवान हुए घायल
खबर है कि राजोरी के कालाकोट इलाके में दो से तीन आतंकवादी घेर लिए गए हैं। वहीं जवानों ने आतंकियों को खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है। जंगल में छिपे हुए आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। बीती रात आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई थी। मौके पर, सीआरपीएफ, आर्मी, जम्मू कश्मीर एसओजी टीम भी मौजूद है। ताजा अपडेट के मुताबिक, राजोरी जिले के कालाकोट सब डिवीजन के ब्रोह सूम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो पैरा कमांडो समेत सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं।
ड्रोन की भी ली जा रही मदद
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान देर शाम उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
दिन में सुनी गई गोलियों की आवाज
वहीं, इससे पहले दिन में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की उपस्थिति की जांच करने के लिए गोलियां चलाईं।
Tags: J&K: Encounter between security forces and terrorists in Rajori, J&K: राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, terrorists in jammu kashmir bharat, two to three terrorists surrounded, दो से तीन आतंकी घिरे
Categories: Jammu-Kashmir, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply