कैथल में 25 सितंबर को होने वाला मूर्ति स्थापना समारोह किसी पर्व से कम नहीं : बलवान कोटड़ा

September 23, 2022 1240 0 1


बलराज नौच करवा रहे हैं मूर्ति स्थापना का कार्य
Kaithal
जाट हाई स्कूल सोसायटी कैथल के कन्वीनर सतबीर मलिक और एडहाक कमेटी के सदस्य बलवान कोटड़ा ने शुक्रवार को कैथल के ताऊ देवी लाल पार्क में ताऊ देवी की मूर्ति स्थापना स्थल का दौरा किया। कोटडा ने कहा कि कैथल में 25 सितंबर को होने वाला मूर्ति स्थापना समारोह किसी पर्व से कम नहीं है। स्वर्गीय चौधरी देवीलाल हर वर्ग के नेता रहे हैं। उन्होंने अमीर व गरीब में कोई भेदभाव नहीं समझा। गरीबों का हितैषी होने के कारण आज देश की जनता उन्हें ताऊ के नाम से जानती है। कोटड़ा ने बताया कि अब जल्द ही इस पार्क में हरियाणा की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 25 सितंबर को प्रदेशभर में ताऊ देवी लाल की जयंती मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में कैथल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाल हेलीकाप्टर से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ धर्मजीत खेड़ी शेरखां आदि उपस्थित थे।
20 दिन से सेवा में जुटे
गौरतलब है कि पार्क में ताऊ देवी लाल की प्रदेश में सबसे ऊंची सवा 11 फुट की प्रतिमा स्थापना के कार्य की देखरेख जाट हाई स्कूल सोसायटी एडहाक कमेटी के सदसय बलराज कर रहे हैं। वे पार्टी कार्यालय से प्राप्त आदेशानुसार मूर्ति स्थापित करवा रहे हैं। उन्होंने बताया इस प्रतिमा को तैयार होने में कम से कम दो माह लगे हैं। यह प्रतिमा स्टे मार्बल से जयपुर से तैयार करवाई है। इसकी सवा 11 फुट की ऊंचाई हैं और करीब तीन टन वजन है। इससे पहले एक प्रतिमा सवा 11 फुटी महेंद्रगढ़ में है दूसरी कैथल में स्थापित होगी। इससे ताऊ देवीलाल के सभी प्रशंसकों में खुशी की लहर है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ताऊ देवी लाल की प्रतिमा की स्थापना यहां हो रही है। उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं अपील की कि 25 सितंबर को दुष्यंत चौटाला ताऊ देवी लाल पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
===07
जाट हाई स्कूल सोसायटी कैथल के कन्वीनर सतबीर मलिक और एडहाक कमेटी के सदस्य बलवान कोटड़ा मूर्ति स्थापना समारोह का निरीक्षण करते हुए


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!