नवीन जिन्दल फ्रैंड्स क्लब, युवाओं में फिटनेस, आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाने का एक प्रयास है : नवीन जिन्दल
सांसद जिन्दल की पहल पर संसदीय क्षेत्र में नवीन जिन्दल फ्रैंड्स क्लब बना कर पहुंचाया जा रहा है अत्याधुनिक जिम का सामान
सांसद नवीन जिन्दल आगे बढ़ाएंगे “स्वस्थ युवा-सशक्त राष्ट्र” विचारधारा के साथ अभियान को
जिला कैथल में गुहला हल्के के गांव खानपुर और मलिकपुर में, कैथल हल्के के गांव सांपन खेड़ी में, पुंडरी हल्के के गांव टीक, सोलू माजरा और गुरुकुल फतेहपुर पुंडरी में पहुंचाये गए जिम उपकरण
कैथल: 15 मार्च (रमन सैनी)। सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में भेजे जाने वाले अत्याधुनिक जिम के सभी उपकरणों का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अनुचित खानपान, व्यस्त जीवनशैली, मोबाइल व इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता, तनाव व शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण युवा धीरे-धीरे शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। इसके अलावा, नशे की बढ़ती लत और अस्वस्थ आदतें भी समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी हैं। नवीन जिन्दल फ्रैंड्स क्लब, युवाओं में फिटनेस, आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ाने का एक प्रयास है। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि नवीन जिन्दल फ्रैंड्स क्लब के नाम से आरंभ किए गए ये अत्याधुनिक जिम युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होती है। अगर यह शक्ति स्वस्थ, अनुशासित और ऊर्जावान हो, तो राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने से कोई नहीं रोक सकता।
अपनी इसी सोच को साकार करते हुए सांसद नवीन जिन्दल ने अपने संसदीय क्षेत्र में 12 स्थानों पर अत्याधुनिक जिम स्थापित करने कार्य आरंभ किया है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं के लिए फिटनेस और स्वास्थ्य का केंद्र बनेंगे।
सांसद नवीन जिन्दल ने इन स्थानों पर भेजे जाने वाले सभी उपकरणों का अवलोकन करते हुए नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सदस्यों को निर्देश दिये कि नवीन जिन्दल फ्रैंड्स क्लब के अंतर्गत इन जिमों को आदर्श जिम के रूप में स्थापित किया जाए।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के डॉ. राज कुमार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के आदेशानुसार जिला कैथल में गुहला हल्के के गांव खानपुर और मलिकपुर में, कैथल हल्के के गांव सांपन खेड़ी में, पुंडरी हल्के के गांव टीक, सोलू माजरा व गुरुकुल फतेहपुर पुंडरी में और जिला कुरुक्षेत्र में शाहाबाद हल्का के गांव बुहावा और शांति नगर कुरड़ी, लाडवा हल्के के गांव उमरी, पिहोवा हल्के के गांव सरस्वती खेड़ा कॉलोनी (भट्ट माजरा) व अरुणाय और थानेसर हल्के में द्रोणाचार्य स्टेडियम में केबल क्रॉस, लैट पूल डाउन, स्क्वैश रैंक, फ्लैट बैंच, इन्क्लाइन्ड बैंच, बैंच, रोड़ सैट, रोड़ स्टैंड, लैंग रेंजर, डम्बल रैंक, एन2 वेट प्लेट,हैक्सा डम्बल और रबड़ मैट आदि उपकरण पहुंचा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भविष्य में युवाओं को सही व्यायाम तकनीकों की जानकारी देने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षकों के विशेष सेशंस और सेमिनारों का भी प्रावधान किया जाएगा।
सांसद नवीन जिन्दल की इस पहल पर प्रकाश डालते हुए संसदीय कार्यालय प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल की यह पहल न केवल युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने का काम करेगी, बल्कि उन्हें एक अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगी। सांसद नवीन जिन्दल का मानना है कि फिटनेस केवल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।
सांसद नवीन जिन्दल की इस पहल के अनुसार अगले चरण में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी जिम खोलने की योजना बनाई जा रही है, ताकि हर युवा को फिटनेस की सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें। सांसद नवीन जिन्दल द्वारा शुरू किया गया यह फिटनेस मिशन न केवल कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। यह सिर्फ जिम खोलने का अभियान नहीं, बल्कि युवा शक्ति को सही दिशा देने का आंदोलन है। “स्वस्थ युवा-सशक्त राष्ट्र” विचारधारा के साथ यह अभियान आगे बढ़ेगा और आने वाले समय में हजारों युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेगा।
Leave a Reply