वार्ड 11 व 18 में BCA वर्ग के होंगे प्रत्याशी, जिले में 21 वार्ड
जिला परिषद कैथल के सभी 21 वार्डों के लिए ड्रा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज पिछड़ा वर्ग यानी BCA के लिए ड्रा निकाला गया। इसमें वार्ड नंबर 11 और 18 नंबर निकला। दोनों वार्डों में बीसीए वर्ग का प्रत्याशी चुनाव मैदान में हाेगा। छह वार्डों को ड्रा में शामिल किया गया था। अब पंचायत चुनाव के आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
वार्ड नंबर एक से 4 तक के गांव
वार्ड नंबर एक में राजौंद ब्लॉक के गांव मंडवाल, थेह बाहरी, माजरा रोहेड़ा, खेड़ी रायवाली, नरवल, बीरबांगड़ा, संतोख माजरा, फरियाबाद, कुकरकंडा व नीमवाला व पूंडरी क्षेत्र के करोड़ा व गांव भाणा और बाकल शामिल है।
वार्ड नंबर दो में राजौंद ब्लॉक के गांव रोहेड़ा, किठाना, गुलियाणा, खेड़ी संदल, सोंगरी, तारागढ़, जाखौली कमान, जाखौली दाबदल शामिल है।
वार्ड नंबर तीन में सेरहधा, सौंगल, माजरा नंदकरण, कोटड़ा, किच्छाना व कैथल हलक के गांव सिसला, सिसमौर व हरसौला शामिल है।
वार्ड नंबर चार में कलायत ब्लॉक के गांव मटौर, खेड़ी शेरखां, भालंग, बड़सीकरी खुर्द, कलासर, बड़सीकरी कलां, कमालपुर, बालू बिढाण पट्टी, बालू पट्टी रापडिय़ा, बालू पट्टी गादड़ शामिल है।
वार्ड नंबर 5 से 10 तक के गांव
वार्ड पांच में कलायत ब्लॉक के गांव हरिपुरा, सिणद, खेड़ी लांबा, दूब्बल, कुराड़, ढुंढवा, कौलेखां, रामगढ़ पांडवा, खरक पांडवा, पिंजुपूरा, शिमला शामिल है।
वार्ड नंबर छह में चौशाला, जुलानी खेड़ा, कैलरम, दुमाड़ा, ब्राह्मणीवाला, बात्ता, नरवलगढ़, वजीरनगर, राजौंद ब्लॉक के गांव कसान शामिल हैं।
वार्ड नंबर सात में कैथल हलका के गांव देवबन, खेड़ी शेरू, तितरम, नरड़, खेड़ी सांपन, मूंदड़ी, भैणी माजरा, प्यौदा, शेरगढ़, देवीगढ़, चंदाना, सहारण शामिल है।
वार्ड नंबर आठ में कैथल ब्लॉक के गांव मालखेड़ी, नंदसिंह खेड़ा, कुतुबपुर, भानपुरा, फ्रांसवाला, गढ़ी पाड़ला, छौत, पाड़ला, चक पाड़ला, दिल्लोंवाली, बाबा लदाना, सांगन, बरटा, धनौरी शामिल है।
वार्ड नंबर नौ में पूंडरी ब्लॉक का गांव फतेहपुर व कैथल हलका के गांव ग्योंग, कठवाड़, धौंस, नैना, काकौत, सेगा, ढयोडखेड़ी शामिल है।
वार्ड नंबर 10 में कैथल ब्लॉक के गांव रोहेड़िया, पट्टी डोगर सिल्लाखेड़ा, पट्टी डोगर शक्ति नगर, पट्टी अफ्गान, डेरा गदला, खुराना, जसवंती, बलवंती, नौच, कुलतारण, जगदीशपुरा, उझाना, द्यौदा, सीवन ब्लॉक के गांव खानपुर, डोहर शामिल है।
वार्ड नंबर 11 से 15 तक के गांव
वार्ड 11 में कैथल ब्लॉक के गांव दीवाल, मानस, मानस पट्टी, पट्टी खौत, माघो माजरी, सजूमा, दुंधरेहड़ी, संगतपुरा, बुढाखेड़ा, सिरटा, गुहणा और सीवन ब्लॉक के गांव लैंडरपीरजादा, लैंडरकीमा, मांझला, अटैला, धर्मपुरा, आंधली, पिसौल, कच्ची पिसौल शामिल है।
वार्ड 12 में कैथल ब्लॉक के गांव खनौदा, क्योडक़, ढांड ब्लॉक के गांव टीक, बरोट, रसूलपुर, पोबाला बेगपुर, खेड़ी रायवाली, बंदराणा, सोलू माजरा, जड़ौला शामिल है।
वार्ड 13 में पूंडरी ब्लॉक के गांव दुसैन, ढांड ब्लॉक के गांव पबनावा, पोबाला, चंदलाना, कौल, साकरा, खेड़ी साकरा, धेरड़ू, संगरौली, सलेमपुर महदूद, डिडवाना शामिल है।
वार्ड 14 में पूंडरी ब्लॉक के गांव बरसाना, हजवाना, रसीना, जांबा, बुच्ची, अहमदपुर, मुन्नारेहड़ी, खेड़ी सिकंदर, सांच, सिरसल, बदनारा, ढांड ब्लॉक के गांव आंहू, खेड़ी मटरवा शामिल है।
वार्ड 15 में पूंडरी ब्लॉक के गांव मोहना, ट्योंठा, डुलियाणी, ढांड ब्लॉक के गांव चुहड़माजरा, ढांड, रावणहेड़ा, म्यौली, जीतगढ़, फरल, जाजनपुर शामिल है।
वार्ड 16 से 19 तक के गांव
वार्ड 16 में पूंडरी ब्लॉक के गांव रमाना-रमानी, डीग, हाबड़ी, पाई, पिलनी, जटहेड़ी शामिल है।
वार्ड 17 में सीवन ब्लॉक के गांव गोहरां, जनेतपुर, नाग्गल, घोघ, लदाना चक्कू, सौथा, पहाड़पुर, उमेदपुर, सैर, खरकां, कसौर, तारांवाली, थेह खरक, उरलाना, रामथली, मेघा माजरा, रामदासपुरा, अजीतनगर व गुहला खंड के गांव मस्तगढ़ व माजरी शामिल है।
वार्ड 18 में सीवन ब्लॉक के गांव हरनौला, प्रभावत, खेड़ी गुलाम अली, फिरोजपुर, कवारतन, मलिकपुर, डेरा प्रेमपुरा, मांडी सदरां, फर्शमाजरा, रसूलपुर, ककराला कुच्चियां, ककराला अनायत, पाबसर, कक्योर माजरा, ककहेड़ी, कांगथली शामिल है।
वार्ड 19 में गुहला ब्लॉक के गांव अगौंध, भूना, पीड़ल, थेह मुकेरिया, खरौदी, रेवाड़ जागीर, मच्छरेहड़ी, थेह नेवल, बलबेहड़ा, बिच्छियां, रामनगर, नानकपुरा, खरकड़ा, थेह मजीबुला शामिल है।
वार्ड 20 व 21 के गांव
वार्ड नंबर 20 में गुहला ब्लॉक के गांव हंसुमाजरा, दुसेरपुर, मटकालियां, खेड़ी दाबन, कोहली खेड़ा, चानचक, सुल्तानिया, हरिगढ़ किंगन, सुल्तानिया करतारपुर, सींह माजरा, भाटियां, खुशहाल माजरा, थेह बिरद, लालपुर, बुबुकपुर, हेमूमाजरा, नंदगढ़, डंडौता, खराल, सदरहेड़ी, बदसूई, सींह, टटियाणा, खंबेहड़ा, सरौला, रत्ताखेड़ा, लुकमान, थेह बुटाना, कलरमाजरा, डेरा बाजीगर शामिल है।
वार्ड 21 में गुहला ब्लॉक के गांव दाबा, अजीमगढ़, डेरा गोबिंदसिंह नगर गढ़ी नजीर, मोहम्मदपुर, शादीपुर, मलिकपुर समाना, चाबा, घग्गड़पुर, लंडाहेड़ी, शहजादपुर, बौपुर, पपराला, अहमदपुरगढ़, अरनौली, शहीद भगत सिंह नगर, गुरुनानक नगर, कमहेड़ी, छन्ना जाटान, छन्ना अग्रेरियन, जोधवा, कसौली, सुगलपुर, रत्ताखेड़ा कड़ाम, बुडक़पुर गुजरान, सिहाली, भूसला, सरकपुर, मैंगड़ा, मोहनपुर, मंझेड़ी, भागल व थेह बनेहड़ा शामिल है।
Leave a Reply