कैथल (रमन सैनी) चंदाना गेट स्थित सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को जर्सी व जूते वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कोयल पर्यटन केंद्र के मैनेजर जगमहेंद्र सिंह, आरकेएसडी कालेज के रिटायर्ड प्रो. एलएम बिंदलिश पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर लाल चंद सैनी व रिटायर्ड चीफ मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक से बृजमोहन पंवार मुख्य तौर पर शामिल हुए। सभी अतिथियों ने इस समारोह में आर्थिक रूप से योगदान दिया। कार्यक्रम में सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति के प्रधान प्रो. डा. सीबी सैनी ने सभी अतिथियों को इस योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रो. एलएम बिंदलिश व मैनेजर जगमहेंद्र सिंह ने 10-10 हजार रुपये व रिटायर्ड अधिकारी लाल चंद सैनी व बृजमोहन ने 2500-2500 रुपये की धनराशि इस कार्य को लेकर दी। डा. सीबी सैनी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों में लोगों को आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंद बच्चों को मदद मिल सके। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरीश सैनी, बलबीर सैनी, प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह भुल्लर, अनुराग सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
Leave a Reply