कैथल, 18 अक्टूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि जिला के गांव तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों के लिए आवेदन गत 2 सितंबर से प्रारंभ हो चुके हैं। ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 अक्तूबर 2022 कर दी गई है। आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in पर किया जा सकते हैं। प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के बीच हुआ है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट या जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply