जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष जगतार माजरी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

February 12, 2023 123 0 0


  1. कैथल, 11 फरवरी (): जननायक जनता पार्टी कैथल के युवा जिलाध्यक्ष जगतार
    माजरी ने अपने निजी कारणों के चलते आज जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष पद से
    त्याग पत्र देने की घोषणा की। गौरतलब है कि जगतार माजरी ने युवा
    जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने के साथ समूचे जिले में
    भारी संख्या से विभिन्न वर्ग के लोगों को उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में
    जजपा में शामिल करवाने में अहम भूमिका निभाई है। जगतार माजरी को युवा
    जिलाध्यक्ष का पद उनकी काबलियत व ताऊ देवी लाल परिवार के विश्वासपात्र व
    खास होने के चलते मिला था। इसके साथ जजपा के विभिन्न कार्यक्रमों को सफल
    बनाने में दिन रात मुस्तैदी से कार्य किया है। आज कैथल में पत्रकारों से
    रूबरू होते हुए जगतार माजरी ने कहा कि वे जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे
    रहे है, लेकिन पार्टी में कार्यकत्र्ता के रूप में पहले की तरह कार्य
    करता रहूंगा और जेजेपी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की विकासकारी
    नीतियों का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी मेरा
    परिवार है और परिवार की सेवा में पूरा जीवन समर्पित रहेंगे। ताऊ देवी लाल
    परिवार के प्रति उनका समर्पण, ईमानदारी, वफादारी जीवन के अंतिम सांस तक
    बरकरार रहेगी।
    दूसरी तरफ जगतार माजरी के जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने
    से पार्टी को भी जोर का झटका लगा है।
    फोटो कैप्शन
    जगतार माजरी, पूर्व जेजेपी जिलाध्यक्ष कैथल।

Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!