आईपीएस उपासना ने कैथल के 47वें एसपी के तौर पर संभाला कार्यभार, नशे पर लगाम कसना तथा महिला सुरक्षा रहेगी प्राथमिकता
कैथल (रमन सैनी) आईपीएस उपासना ने सोमवार को कैथल के 47 वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी आईआरबी मानेसर से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद आईपीएस उपासना ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सडक दुर्घटनाए दिन प्रतिदिन बढ रही है। जिन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर नशा जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात रूल्स जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी। साइबर अपराधियों, नशा के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ट्रैफिक रूल्स की पालना न करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होने कहा कि महिला संबंधी मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाएगा तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा पुलिस द्वारा उसे किसी भी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा। जिला पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। आपके द्वारा दी गई किसी भी सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अपराध पर रोक लग सकेगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी तथा पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा।
गार्द ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत
कैथल की नव नियुक्त एसपी उपासना का लघु सचिवालय पहुंचने पर पुलिस गार्द द्वारा उनको सलामी दी गई तथा जिला के सभी डीएसपी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा उनको पुष्प गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह, डीएसपी सुनिल कुमार, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी सज्जन कुमार, सभी थाना प्रबंधक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी तथा सभी यूनिटों के प्रभारी मौजूद रहे।
Leave a Reply