IPS आस्था मोदी ने संभाली कैथल SP की कमान, अपराधियों को दी चेतावनी…

April 23, 2025 375 0 0


कैथल (रमन सैनी) वर्ष 2013 दौरान की आईपीएस आस्था मोदी ने बुधवार को कैथल के 49 वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। आस्था मोदी पूर्व में भी 16 नवंबर 2017 से 20 नवंबर 2018 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी है। एसपी फतेहाबाद से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद आईपीएस आस्था मोदी ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही।

अपराधियों को दी चेतावनी

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर विशेष रूप से लगाम लगाने व आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। कैथल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने सहित सभी अपराधों की रोकथाम के लिए एक प्लानिंग के तहत काम किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आज के समय में नशे का प्रचलन, साइबर अपराधों में बढ़ोतरी तथा सडक दुर्घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ रही है। जिन पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर नशा जागरूकता, साइबर जागरूकता, यातायात रूल्स जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाई जाएगी।
                    साइबर अपराधियों,नशा के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा कठोरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि महिला संबंधी मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाया जाएगा। एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा पुलिस द्वारा उसे किसी भी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा। जिला पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त एसपी ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी तथा पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा व भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

Tags: Aastha Modi SP kaithal, IPS Aastha Modi, IPS Aastha Modi took charge of Kaithal SP, warned criminals... Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!