कैथल (रमन सैनी) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों में वीजा सुविधा निलंबन और सिंधु जल समझौते की समीक्षा जैसे बड़े कदम शामिल हैं। अब इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाए और नियमों के तहत उन्हें तुरंत वापस भेजा जाए। अमित शाह ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाए और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाए।
केंद्र सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा। यह समयसीमा अब पूरी हो रही है। ऐसे में गृहमंत्री का यह निर्देश और भी अहम हो गया है। माना जा रहा है कि यदि तय समय में कोई पाकिस्तानी नागरिक देश नहीं छोड़ता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply