कैथल, 3 अक्तूबर (KBTV) हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने अपनी धर्मपत्नी सोनू मित्तल के साथ श्री संकट मोचन राम भक्त हनुमान सेवा समिति कैथल द्वारा आज प्रताप गेट कैथल (नजदीक हनुमान दिर) के अंदर आयोजित भव्य दरबार दर्शन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए हनुमान जी की पूजा अर्चना कर दरबार में माथा टेककर ज्योति प्रचंड कर आशीर्वाद लिया और समस्त समाज की सुखमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचने पर युवाओं ने गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी का भव्य जोरदार फूलों की माला डालकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिस पर गौरव पाडला ने आयोजकों का तह दिल से हार्दिक आभार जताया। इससे पूर्व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें गौरव पाडला ने भगवान हनुमान जी के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अपने
संबोधन में गौरव पाडला ने कहा कि त्यौहार व मेले भारतीय सांस्कृति के अभिन्न अंग है और हमारे देश का गौरव है। जिससे हम सबको मिलकर खुशी व हर्षाउल्लास के साथ मनाने चाहिए। सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों की हमेशा
जीत होती है और इंसान को हर हाल, हर मुश्किल व कठिनाईयों में कभी भी सच का मार्ग नहीं छोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं लोगों में भगवान के प्रति भक्ति भाव व श्रद्धा
बढ़ती है। गौरव पाडला ने कहा कि भगवान हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है और सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते है। हमें हर समय भगवान श्रीराम व हनुमान जी का नाम जपना चाहिए। हनुमान जी का नाम जपने से ही इंसान के समस्त पापों का जहां नाश होता है, वहीं हनुमान जी की कृपा का पात्र बनता है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शहर में किया गया धार्मिक कार्य सराहनीय कदम है। इससे समाज में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और बुराइयां समाप्त होता है। इस मौके पर समिति पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता, युवा व शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply