गोली मारकर नकदी छीनने के मामले में आरोपी काबु, गाड़ी व अवैध 32 बोर देसी पिस्तौल बरामद

September 21, 2023 419 0 0


कैथल (रमन सैनी) पबनावा में युवक को गोली मारकर नकदी छीनने के मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पबनावा निवासी संजीव कुमार उर्फ संजु को काबु कर लिया गया। गांव पबनावा निवासी राजकुमार की शिकायत अनुसार वह और उसका बेटा गुरमीत मंगलवार सुबह 10-11 बजे बाइक पर सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक में गए थे। उसी समय सतीश ने फोन करके सुनील व रमेश को सूचना दी कि दोनों घर से निकल गए हैं। उन्होंने बैंक की पबनावा शाखा से 20 हजार रुपए निकलवाए। वापसी में बाइक पर चले तो कार में आए 3 व्यक्तियों ने रास्ता रोक लिया, जिनमें गांव का ही संजीव उर्फ संजू ने अवैध हथियार से फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसके बेटे गुरमीत की बाजू पर गोली लगी तो वह घायल होकर नीचे गिर गया। उसी समय बेटे के साथ वह भी गिर पड़ा। आरोपी सुनील व रमेश ने उसके साथ हाथापाई करते हुए 20 हजार रुपए छीन लिए। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से वारादात में प्रयुक्त गाडी तथा अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद कर ली गई। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Tags: accused arrested, dhand kaithal news, In the case of snatching cash by shooting, kaithal crime news, kaithal police, vehicle and illegal 32 bore country made pistol recovered Categories: dhand, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!