कैथल (रमन सैनी) गांव नौच अंतर्गत करंट लगाकर हत्या करने के मामले की जांच थाना सदर एसएचओ एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी बलराम उर्फ बल्लु तथा नवजोत उर्फ जोतु दोनों निवासी गांव नौच को काबु कर लिया गया। गांव नौच निवासी पाला राम की शिकायत अनुसार 23 सितंबर को उसके लड़के जोबन कुमार के पास शाम को गांव के ही जोतु का फोन आया और गांव में चलने के लिए बोला। जो जोबन कुमार रात तक घर नहीं लोटा। सुबह जोतु के घर पता किया तो जोतु ने बोला उसे कुछ नहीं पता। उन्हें पता चला कि रात को जोबन कुमार ने गांव के गोपी को फोन करके कहा था कि मुझे जोतु व बल्लु से बचा लो जो मुझे मार रहे है। 24 सितंबर को जोबन कुमार गांव नौच निवासी राजेश के खेत में मृत अवस्था में मिला, जिसके हाथ पैरो पर बिजली के करंट के निशान थे। शिकायत अनुसार जोतु व बल्लु ने उसके लड़के जोबन कुमार को करंट लगाकर जान से मारा है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने जोबन कुमार को करंट लगने के लिए धक्का दिया था। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply