कैथल, 31 जनवरी : 27 से 31 जनवरी 2025 तक ऋषिकेश उतराखंड मे चल रहे 38वीं नेशनल गेम में हरियाणा की वुमेन बीच हैंडबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा बरकरार रखा। फाइनल में 2-0 से एक तरफा मुकाबले मे जीत हासिल की। टीम के खिलाडि़यों में ऋतु, सुषमा, पर्वेश, आरजू मीनू सोनिका, सिमरन प्राची ,खुशी और मंजीत ने बढ़िया प्रदर्शन किया। खिलाडियों और टीम के कोच डॉक्टर जुगविंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार रेवाड़ी और कोच गुरमैल को इस उपलब्धि के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ के एडमिनिस्ट्रेटर जस्टिस एच.एस. भल्ला, खेल निदेशक संजीव वर्मा, अतिरिक्त निदेशक पदम जी,चीफ डी मिशन मनीष ग्रोवर, उपप्रधान मोहमद साइन, राजकमल ढांडा, सन्नी ढुल, प्रशांत हैंडबॉल कोच सहित अन्य ने बधाई दी।
Leave a Reply