समाज में लोगों को न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका : सांसद नवीन जिंदल

January 3, 2025 137 0 0


कैथल (रमन सैनी) सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि समाज में लोगों को न्याय दिलाने में वकीलों की अहम भूमिका है। वकील अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं। तभी लोगों की न्याय व्यवस्था के प्रति आस्था कायम है
सांसद बार एसोसिएशन द्वारा बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा में स्किल डेवलपमेंट एवं अन्य कई विषयों को लेकर उनका जो विजन है। उसमें वकीलों के सहयोग की बेहद आवश्यकता है। यदि सभी लोग एकजुट होकर कार्य करें तो लक्ष्य की प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पार्टीबाजी केवल चुनाव तक होती है। उसके बाद सभी को मिलजुल कर समाज एवं देश के विकास के लिए काम करना होता है। इसी नीति पर सभी काम करें। उन्होंने बार एसोसिएशन के लिए दो वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम आदि उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा अन्य जो मांगे रखी गई उन्हें विचार हेतु सरकार के समक्ष भिजवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान बलिंदर सिंह मलिक, उप प्रधान विनय गर्ग, सचिव गौरव वधवा, सह सचिव सुमन, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ढुल, एडवोकेट मनोज दुआ, एडवोकेट नवनीत गोयल, करण कालडा, एडवोकेट अरविंद खुरानिया, सुलतान राणा, धर्मवीर भोला, पूर्व प्रधान कृष्ण लाल भारद्वाज, एडवोकेट दलवीर पूनिया, पूर्व प्रधान सुभाष चुघ, एडवोकेट रमेश राणा, राकेश खानपुर व हरदीप सहित सदस्य एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
21:01