गुहला-चीका, 5 सितंबर ( सुखविंद्र सैनी ) : जिला नगर योजनाकार विभाग ने वीरवार को राजस्व संपदा गुहला-चीका के अंतर्गत पड़ने वाले राजस्व सम्पदा गांव खुशहाल माजरा में 2 राईस मिल्स में बने अवैध कार्यालय एवं शैड को जिला प्रशासन की मदद से हटाया।
Illegal colony and illegal construction will not be allowed to flourish under any circumstances: District Town Planner Rajkirti
यह जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि इस मौके पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ राहुल यादव रहे। उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को गिराने के लिए स्थल पर पहुंचा और नियमानुसार कार्यावाही को अमल में लाया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व सम्पदा में गांव खुशहाल माजरा में 2 राईस मिल्स में बने अवैध कार्यालय एवं शैड को बनाने का मामला संज्ञान में आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को पीएसआर एक्ट 1963 की धाराओ के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे। परंतु भू-स्वामियों द्वारा ना तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और ना ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया।
उन्होंने आम लोगों को आगाह किया गया कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में निर्माण इत्यादि गतिविधियों को करने से पहले भूमि परिवर्तन हेतू अनुमति निदेशक, नगर एवम् ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से प्राप्त कर लें। शहर में अवैध निर्माणो / कालोनियों को किसी भी सुरत में पनपने नहीं दिया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
Leave a Reply