कैथल में पहली बार पहुंचे IG कुलदीप यादव, इन विषयों को लेकर हुई चर्चा…
March 4, 2025 335
0 0

कैथल (रमन सैनी) करनाल रेंज करनाल आईजी कुलदीप यादव अपने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार कैथल पहुंचे। इससे पहले वह जिले में डीएसपी और एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके आगमन पर कैथल एसपी राजेश कालिया ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसपी राजेश कालिया सहित डीएसपी बीर भान, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश व डीएसपी ललित कुमार बैठक में मौजूद रहे।

आईजी कुलदीप यादव ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। आईजी कुलदीप यादव ने जिले में अपराध की स्थिति की गहन समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने, अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहकर अपराधियों पर लगाम कसनी होगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा हुई। आईजी ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने और किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
Tags: IG Kuldeep Yadav reached Kaithal for the first time, these topics were discussed...
Categories: karnal, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply