कैथल (अजय धानियां) बुधवार को कैथल में होने वाली राजपूत समाज महापंचायत को लेकर कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए आईजी करनाल रेंज करनाल सत्येंद्र गुप्ता द्वारा सभी डीएसपी, थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आईजी सत्येंद्र गुप्ता ने राजपुत समाज से अपिल करते हुए कहा कि मुर्ती विवाद मामला हाईकोर्ट में विचाराधिन है, इसको लेकर किसी तरह का जुलुस, प्रदर्शन ना निकाले, शांतिपुर्ण पंचायत करें। आईजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाडने का प्रयास करने वालों से कड़ाईपूर्वक निपटेगी। बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स मंगवाई गई है। इतना ही नहीं पुलिस का खुफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर स्थिती पर नजर रखे हुए है। अगर कोई भी सरकारी कार्यालयों, वाहनों सहित राज्य सरकार की संपति को नुकसान पहुंचाने व कानून व्यवस्था को बिगाडऩे की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आईजी ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व अपना स्वार्थ साधने के लिए अफवाहों के माध्यम शांति भंग करने का भी प्रयास कर सकते हैं। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रांति फैलाने वाली, भडक़ाउ, उकसाने वाली व अराजकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फोरवर्ड की जाती है तो कानून अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें। मीटिंग दौरान उपायुक्त कैथल प्रंशात पंवार, एसपी उपासना सहित सभी डीएसपी, थाना व चौकी प्रभारी मौजुद रहे।
Leave a Reply