भ्रष्टाचार किया तो 50 वर्ष में ही रिटायर कर देगी नायब सरकार

February 24, 2025 291 0 0


चंडीगढ़ ब्रेकिंग (रमन सैनी ) : हरियाणा में अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने भ्रष्टाचार किया तो सरकार उसे 50 वर्ष में ही रिटायर कर देगी। सरकार ने यह नियम लागू कर दिया है। जिसके बाद राजस्व विभाग के ग्रुप-बी के अधिकारी की एक्सटेंशन पर सरकार ने रोक लगा दी है। अधिकारी के जल्द जबरन रिटायरमेंट के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सरकारी नौकरी के लिए उम्र की सीमा 58 वर्ष तक है। हालांकि हरियाणा सरकार पहले 55 वर्ष की उम्र में अधिकारी के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करती थी। अगर सब ठीक हुआ तो अधिकारी
या कर्मचारी को 58 वर्ष तक नौकरी के लिए एक्सटेंशन दे दी जाती थी। अब सरकार ने इस उम्र सीमा को 50 वर्ष कर दिया है। हालांकि 55 वर्ष में भी रिव्यू की प्रक्रिया जारी रहेगी।

कैथल विजिलेंस अधिकारी गोपनीय रिपोर्ट को बनाया जाएगा आधार
सरकार के मुताबिक किसी अधिकारी और कर्मचारी को जबरन रिटायर करने के लिए उसकी गोपनीय रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) की भी जांच की जाएगी। अगर वह भ्रष्टाचार के केस में पकड़ा गया या किसी तरह से इन्वॉल्व रहा है तो फिर उसे 50 वर्ष से आगे सरकारी नौकरी करने की छूट नहीं दी जाएगी।


Tags: If you commit corruption in Haryana, the deputy government will retire you at the age of 50 Categories: Sonipat, tohana, Uncategorized, Uttar Pardesh, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!