कैथल (रमन सैनी) वैलेंटाइन डे पूरे विश्व में विशेषतः अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों में मनाया जाता है तथा वर्तमान समय में यह दिवस भारत में भी अन्य त्योहार के समान मनाया जा रहा है। यह दिन भारतीय संस्कृति का नहीं है।
‘वैलेंटाइन डे’ के दिन अनुचित घटनाएं भी होती हैं। युवतियों पर अत्याचार की घटनाएं तथा मद्यपान करना आदि कृत्य युवा पीढ़ी द्वारा किए जाते हैं । भारत में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे, हग डे एंड वैलेंटाइन डे ऐसे कुल मिलाकर आठ दिवस मनाए जाते हैं। इतने दिन तो विदेश में भी नहीं मनाए जाते। इसी से ध्यान में आता है कि भारत की सामाजिक स्थिति कितनी गिर गई है!
14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन-डे को लेकर कैथल पुलिस पूरी तरह से मनचलों पर नकेल कसने के लिए तैयार हो गई है। इसके तहत बुधवार को एक विशेष अभियान भी चलाया गया। पुलिस ने अंबाला रोड, ढांड रोड, करनाल रोड पर स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सैंटर के बाहर गश्त की। कोचिंग सैंटरों और अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इसको लेकर पुलिस के करीब 55 जवानों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाहर वर्दी व शादी वर्दी में तैनात किया गया है।
ट्रैफिक एस.एच.ओ. राज कुमार ने इस अभियान के तहत आज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को समझाया कि वे किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। राज कुमार ने बताया कि कुछ शिक्षण संस्थानों से उनके पास शिकायतें आ रही थीं। छात्राएं बता रही थीं कि कुछ मनचले उन्हें वैलेंटाइन-डे के नाम परेशान कर रहे हैं। कोई उन्हें गुलाब देने के लिए कहता है तो कोई अन्य तरीके से परेशान करता है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत शिक्षण संस्थानों के बाहर कर्मचारियों को तैनात किया। छुट्टी होने तक ये कर्मचारी वहीं रहे। यदि कोई मनचला किसी लड़की के साथ किसी प्रकार की ज्यादती करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply