dckaithal

IAS प्रशांत पंवार ने संभाला कैथल डीसी का पदभार

September 18, 2023 338 0 0


 

कैथल, 18 सितंबर (अजय धानियां) जिला के नवनियुक्त डीसी प्रशांत पंवार IAS ने सोमवार को जिला में अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त डीसी प्रशांत पंवार ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय अवधि के दौरान में अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिले और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को देने में देरी ना करें। जिला में पहुंचने पर आईएएस प्रशांत पंवार का एसडीएम कपिल कुमार, एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रशांत पंवार वर्ष 2015 बैच के आईएएस है। इससे पहले वे मत्स्य विभाग के अतिरिक्त सचिव, रोहतक में प्रशासक एचएसवीपी, अतिरिक्त निदेशक अर्बन एस्टेट, नगर निगम कमिश्नर अंबाला, डीसी नूंह, डीसी अंबाला, डीसी फतेहाबाद सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।dc parshant panwar


Categories: guhla cheeka, kalayat, siwan, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!