HSSC

HSSC CET Group C: पांच ग्रुपों का शेड्यूल जारी, देखें पूरी जानकारी

December 23, 2023 397 0 -2


कैथल (रमन सैनी) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पांच ग्रुपों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। सुबह और शाम दो सत्रों में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए आयोग ने 30 और 31 दिसंबर की तिथियां तय की हैं। इन ग्रुपों की परीक्षाएं करनाल और कुरुक्षेत्र में होंगी। इसके अलावा, 6 और 7 जनवरी को भी स्क्रीनिंग परीक्षाएं होंगी। इसके लिए आयोग जल्द शेड्यूल जारी करेगा।

आयोग ने ग्रुप सी के कुल 32 हजार पदों के लिए 63 ग्रुप बनाए थे। 12 हजार पदों के लिए 56 और 57 नंबर ग्रुप के अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं। इनके अलावा, शेष 61 वर्गों की परीक्षाएं करानी हैं। इनमें से शुक्रवार को पांच ग्रुपों का शेड्यूल जारी किया गया।

ग्रुप 30 व 23 के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी, जबकि ग्रुप 22, 16 और 47 के अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 31 दिसंबर को दोनों सत्रों में होंगी। 26 से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी जिन ग्रुपों में अभ्यर्थियों की संख्या कम होगी, उनके परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाए जाएंगे। अधिक संख्या होने पर करनाल और कुरुक्षेत्र जिले में परीक्षा केंद्र होंगे।


Tags: HSSC CET Group C exam 2023, HSSC CET Group C: Schedule of five groups released, HSSC exams 2023, see complete information Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!