कैथल, 15 जनवरी (रमन सैनी) हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति के मार्ग दर्शन में आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम कृष्ण कुमार, एसडीएम अजय कुमार व एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहे। यह प्रशिक्षण सतबीर सिंह, अनिल कुमार, पंकज रंगा, राजेश कुमार, अरूण कुमार, आनंद वर्मा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) के 19 जनवरी को चुनाव होंगे। चुनावी प्रक्रिया का समय सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा। मॉक पॉल सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा। पोलिंग अधिकारियों की डयूटी के बारे में जानकारी दी गई। स्पेशल केस, कलोजिंग के समय ध्यान रखने वाली बातें तथा काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी पोलिंग पार्टियां 18 जनवरी को अपने-अपने बुथों पर पहुंचेगी।
मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मॉक पोल के दौरान यदि सीयू (कंट्रोल यूनिट), बीयू (बैलेट यूनिट) खराब होती है तो केवल खराब यूनिट को ही बदला जाये। यदि मतदान के दौरान कोई भी मशीन खराब होती है तो पूरा सेट को बदलना होगा। ऐसी स्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया पुन: दोहराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि मतदान समय खत्म होने के बाद भी वोटर्स की लाईन लगी हो तो सभी के वोट डलवाना जरूरी है। इसके लिये सबसे पहले परिसर के मुख्य गेट को बंद कराया जाये, फिर पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को क्रमांक एक लिखी पर्ची दी जाये। बढ़ते क्रम में अन्य मतदाताओं को भी पर्ची देकर मतदान कराया जाये। मास्टर ट्रेनर सीयू, बीयू और वीवीपैट तथा सील लगाने के तरीके तथा विभिन्न प्रकार के फार्म भरने के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी।
बॉक्स:-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी दृष्टिगत गुहला वार्ड नंबर 20 में 7 बूथ बनाए गए हैं, कांगथली वार्ड नंबर 21 के लिए 12 बूथ, कैथल वार्ड नंबर 22 के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं। प्रथम रैंडेमाईजेशन के माध्यम से इन बुथों पर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट अलाट की गई है। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों का भी रैंडेमाईजशन करने उपरांत प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से करवाया जा सके।
Leave a Reply