4 जातियों से कैसे सरकार बनाएंगे हुड्डा, प्रदेश में 13 मंत्रियों का कोटा है: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

October 20, 2023 223 0 -1


कैथल (रमन सैनी) सोनीपत में परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से ब्राह्मण समाज से उपमुख्यमंत्री बनाने के बयान पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन बनेंगे, जबकि प्रदेश में 13 मंत्रियों का कोटा है। उनको यह लग रहा है कि चार जातियों से प्रदेश की सरकार बनेगी। हमें नहीं पता कि उनके पास कौन सा गणित है या छह-छह महीने के लिए मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि भाजपा संगठन यह तय करता है कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन मुख्यमंत्री और मंत्री बनेंगे।

Minister Moolchand in Sonipat said, Quota of 13 ministers in Haryana

 फोटो- परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा

कांग्रेस कर रही लूट की राजनीति: मूलचंद शर्मा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा वीरवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लूट की राजनीति कर रही है। कांग्रेस आपसी कलह का शिकार है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार 100 रुपये भेजती थी, पर जरूरतमंद तक 15 पैसे ही पहुंचते थे। कांग्रेस पार्टी संगठन के बजाय परिवारवाद में काम कर रही है। राजस्थान विस चुनाव में जजपा को लेकर मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार है। जजपा के साथ हमारा सरकार चलाने का गठबंधन है और वह भी केवल हरियाणा में है। राजस्थान में भाजपा के साथ जजपा का कोई चुनावी गठबंधन नहीं है।

निर्यातकों से की जा रही बातचीत, जल्द होगा समाधान: मूलचंद शर्मा

अनाज मंडियों में धान की खरीद न होने पर मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार धान खरीद न होने के मामले पर गंभीर है। निर्यातकों से बातचीत की जा रही है। इस समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21-22 अक्तूबर को संयुक्त पात्रता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के आने-जाने के लिए मुख्यमंत्री मुफ्त बस सुविधा का एलान कर चुके हैं। इससे 13 लाख परीक्षार्थी को इसका लाभ मिलेगा। बसों के संचालन को लेकर तैयारी पूरी है। वहीं गन्ने के भाव को लेकर मंत्री ने कहा कि हरियाणा में गन्ने का भाव दूसरे नंबर पर है। अगर किसान गन्ने के भाव में बढ़ोतरी की मांग उठा रहे हैं तो इस पर ध्यान दिया जाएगा।


Tags: 4 deputy cm byan hudda, bhupender singh hooda ex cm haryana, How will Hooda form a government from 4 castes, moolchand sharma transport minister haryana, Sonipat, there is a quota of 13 ministers in the state: Transport Minister Moolchand Sharma Categories: Sonipat, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!