हुड्डा ने किया बड़ा ऐलान, कहा- कांग्रेस सरकार में ब्राम्हाण समाज से होगा Deputy CM

October 8, 2023 467 0 -1


कैथल (रमन सैनी) रोहतक में विधायक कुलदीप वत्स की अध्यक्षता में ब्राम्हाण सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहें। भूपेंद्र हुड्डा ने मंच संबोधित करते हुए कहा हम किसी का हाथ पकड़ लेते हैं तो उसका पूरा साथ देते हैं। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो एक डिप्टी सीएम ब्राम्हाण समाज से होगा। कांग्रेस की सरकार आने पर सबको सम्मान दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में किसी संस्था का विकास नहीं हुआ। हम आप से वादा करते हैं कि कांग्रेस सरकार आने पहली कैबिनेट में EWS आरक्षण हरियाणा में लागू करेंगे। साथ ही एक मजबूत ब्राम्हाण आयोग गठन होगा। अंत में उन्होंने लोगों से कांग्रेस का साथ देने की गुजारिश करते हुए कहा कि जनता मुझ पर विश्वास बनाए रखे। मैं आपकी भावनाओं को ठेस नहीं लगने दूंगा।

हमारे समय में प्रदेश था नंबर वन पर: दीपेंद्र हुड्डा
इस दौरान मंच से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संबोधित करते हुए मनोहर सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की बीते 9 साल में प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर एक पर है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार में साझेदार जेजेपी पर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए गठबंधन किया था। अभी भी लूट मचा रखी है। पिछले सालों में प्रदेश की स्थित खराब हुई। प्रदेश के विकास में स्पीड ब्रेकर लग गया। कांग्रेस सरकार में प्रदेश का विकास हुआ था। हमारे समय में प्रदेश नंबर वन पर था। हमारा राज चला गया हरियाणा का नुकसान हो गया, लेकिन अब लोगों ने मन बना लिया है। मनोहर लाल की सरकार जाने वाली है। आने वाले चुनाव में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार होगी। ब्राम्हाण समाज का हमेशा हुड्डा परिवार पर आशीर्वाद रहा है। 2024 में परिवर्तन होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। अंत में दीपेंद्र ने ब्राम्हाण समाज से साथ देने की गुजारिश की।


Tags: bhupender singh hooda ex cm haryana, brahman samaj haryana, haryana 2024 election, haryana election news, Hooda made a big announcement, rohtak news, said- Deputy CM will be from Brahmin community in Congress government. Categories: rohtak, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!