ऑनर किलिंग…माता-पिता ने ही चुन्नी से गला दबाकर की थी माफी की हत्या !

September 18, 2023 214 0 1


कलायत हलके के गांव बालू में ऑनर किलिंग के मामले में मृतक लडक़ी के माता-पिता का एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान माता-पिता ने कबूल किया है कि उन्होंने ने ही अपनी बेटी माफी के प्रेम-प्रसंग के चलते चुन्नी से गला दबाकर हत्या की है। उन्होंने अपनी बेटी को समझाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं मानी। जब पुलिस ने चुनरी के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उस चुनरी को उन्होंने शव के साथ ही जलाकर नष्ट कर दिया।

लापता युवक का भी चल गया पता: DSP

डी.एस.पी. सज्जन कुमार ने बताया कि लापता युवक रोहित का भी पता चल गया है और रोहित को उसके परिजनों को सौंंप दिया गया है। जिनका एक दिन का रिमांड खत्म होने पर अब जेल में भेज दिया है। पुलिस ने रोहित की बाइक भी बरामद कर ली है।


Tags: honor killing case kaithal, honor killing kalayat balu village, Honor killing...Parents had murdered Mafi by strangulating her with a chunni., ऑनर किलिंग...माता-पिता ने ही चुन्नी से गला दबाकर की थी माफी की हत्या ! Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!