कैथल, 14 फरवरी ( ) जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने बताया कि खेल विभाग के निर्देशानुसार हॉकी स्टेडियम हाबड़ी में 25 हॉकी खिलाडि़यों की आवासीय खेल अकादमी के लिए ट्रायल लेने के आदेश दिए गए हैं। इस अकादमी के लिए हॉकी खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा। हॉकी एकडेमी हाबड़ी में हॉकी आवासीय अकादमी लड़के हेतू 15 फरवरी को ट्रायल 8 बजे से किया जाएगा। इसमें खिलाडि़यों की आयु सीमा 12 से 19 वर्ष तक अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उक्त ट्रायल में खिलाडि़यों का चयन फिटनेस व गेम टैस्ट के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज के रूप में मुख्यत: आधार कार्ड की मूल प्रति व फोटो प्रति, जन्म प्रमाण-पत्र की मूल प्रति व फोटोप्रति, दसवीं कक्षा के प्रमाण-पत्र की मूल प्रति व फोटोप्रति, 2 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, अपने-2 शिक्षण संस्थान से संबंधित सत्यापित दस्तावेज की प्रति है।
Leave a Reply