हिंदी भारत की एकता, देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक : गौरव पाडला, कहा : हमारे देश की राजभाषा हिंदी, हिंदुस्तान की शान

September 14, 2023 35 0 0


कैथल (रमन सैनी), हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हमारे देश की राजभाषा हिंदी हिंदुस्तान की शान है। हिंदी हिंदुस्तान की मातृभाषा ही नहीं यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतिक है। सरल, सहजता, और संवेदनशील हिंदी भारत की शान है। अपने कार्यालय में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए हिंदी दिवस की सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को स्कूल, कालेज, बैंक, कार्यालयों में मुख्य रूप से प्रयोग किया जाता है। हिंदी भाषा उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है। हिंदी भारत की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। गौरव पाडला ने कहा कि हिंदी भारत की एकता व विविधता का प्रतीक है। यह भाषा देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है। हिंदी हमारे संविधान की अधिकारिक भाषा है ओर हमारी राष्ट्र भाषा के रूप में महत्वपूर्ण है। हिंदी दिवस के अवसर पर हमें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमें इसे सीखना, उसका सदुपयोग करना और उसका संरक्षण करना चाहिए। हमें हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए, ताकि हम अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त कर सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जा रहा है, हिंदी का सही ज्ञान हमें हमारे देश की धरोहर को समझने में मदद करता है और हमारे बच्चों को हमारी संस्कृति के मूल मूल्यों को सीखने में मदद करता है। हिंदी के महत्व को समझकर हमें इसे बचाने और बढ़ावा देने का प्रतिबद्ध रहना चाहिए। गौरव पाडला ने कहा कि हिंदी दिवस हमें हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति समर्पित और जागरूक बनाता है। हमें याद दिलाता है कि हमारी मातृभाषा हमारी गर्व और पहचान का प्रतिक है।


Tags: culture and prosperity: Gaurav Padla, gourav mittal padla kaithal, hindi day, hindi diwas, Hindi is the symbol of India's unity, patriotism, said: Hindi is the official language of our country, the pride of India. Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!