कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर सुनवाई करेगा आज हाई कोर्ट !

September 14, 2023 71 0 0


ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बीते माह हुई नूंह हिंसा से फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। अब इस मामले को लेकर मामन ने हाई कोर्ट की शरण ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट आज मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई करेगा।

कैथल (रमन सैनी), ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बीते माह हुई नूंह हिंसा से फिरोज पुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। अब इस मामले को लेकर मामन ने हाई कोर्ट की शरण ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट आज मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई करेगा।

नूंह हिंसा मामले में जांच कर रही हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) मामन खान को  2 बार पूछताछ के लिए नोटिस दे चुकी है, लेकिन वह अभी तक एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं।

गिरफ्तारी के डर के चलते हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे कांग्रेस विधायक मामन खान

मामन खान ने अब गिरफ्तारी के डर के चलते हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दर्ज मामलों की जांच के लिए एक हाई लेवल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने की भी मांग की है।


Tags: brijmandal yatra nuh, congress mla maman khan, congress party haryana, haryana nuh mewat hinsa, haryana punjab highcourt, High Court will hear the arrest of Congress MLA Maman Khan today!, sit Categories: chandigarh, nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!