कैथल 17 सितंबर () युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए एसपी मकसूद अहमद द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। इस कड़ी में जिला पुलिस एसपी के आदेशों की पालना करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ अपनी बैटिंग लगातार जारी रखे हुए है। शुक्रवार की सुबह एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को 7 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) सहित काबू करके सलाखों के पीछे भेज दिया।
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम डंडौता गांव में हांसी बुटाना नहर पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कल्लर माजरा गांव के रहने वाला विजय राम उर्फ बिल्ला पजांब से हेरोइन लेकर अपने ईलाका में बेचता है और आज इसी रास्ते से नशीला पदार्थ लेकर आने वाला है। अगर यहीं पर नाकाबंदी की जाए तो विजय राम उपरोक्त को नशीला पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय व्यक्ति की होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा हांसी बुटाना नहर पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद वहां पर एक बाईक पर आए संदिग्ध विजय राम उपरोक्त को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची एईटीओ कैथल राजेश रहलान के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में एक पारदर्शी पन्नी से 7 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई शक्ति सिंह द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त बाईक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply