कैथल, 5 अप्रैल (रमन सैनी) : कैथल जिले के सीवन थाना में कार्यरत हैड कांस्टेबल प्रदीप को हिमाचल पुलिस ने सोलन में गत 2 अप्रैल को लाखों रुपए कीमत की करीब 150 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। सीवन थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि हैड कांस्टेबल प्रदीप सीवन थाना में तैनात था। वह 1 अप्रैल 2025 को शाम की गिनती में गैरहाजिर था। उसके बाद से वह गैरहाजिर चल रहा था।
बाद में उन्हें हिमाचल पुलिस से प्रदीप की गिरफ्तारी के बारे में सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि प्रदीप स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। सूचना के बाद थाना सीवन से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई थी। उधर बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों ने उसे सस्पैंड कर दिया है।
प्रदीप गांव बढ़सीकरी खुर्द (कलायत) का रहने वाला बताया जा रहा है और वह एक साल पहले ही करनाल से ट्रांसफर होकर कैथल आया था और उसे सीवन थाने में लगाया गया था।
Leave a Reply