पत्नी से करवाता था वेश्यावृ​त्ति, जांच में मिली HIV पॉजिटिव… अब ग्राहकों की हो रही है तलाश

March 10, 2025 7475 0 1


रमन सैनी रिपोर्ट
कैथल। करनाल में पुलिस के एक स्पा सेंटर पर छापे के दौरान एक नाबालिग लड़की पकड़ी गई थी। जो अब HIV पॉजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि उसका पति उससे वृश्यावृ​त्ति का धंधा करवाता था। अब युवती से संबंध बनाने वालों की तलाश की जा रही है।

काउसिंलिंग में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है। 9 माह पहले एक युवक शादी करके उसे करनाल लाया था। युवक ने अपना नाम पानीपत निवासी राम बताया था। नाबालिगा ने बताया कि आरोपी ने उसे स्पा सेंटर में के बहाने देह व्यापार करने वाले लगा। जब करीब 8 महीने पहले एक युवक उसे गाड़ी में लेकर जा रहा था तो हादसा हो गया। इस हादसे में चोट लगने के कारण कई प्रकार की जांच की तो लड़की HIV पॉजिटिव मिली। लड़की ने कहा उसका पति फिर भी जबरदस्ती वेश्यावृ​त्ति करवाता रहा। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक, आरोपी पति समेत अन्य पर केस दर्ज किया है। वहीं लड़की से संबंध बनाने वाले लोंगों की तलाश की जा रही है, जो करनाल सहित आसपास के जिलों के भी हो सकते हैं।


Tags: He used to force his wife into prostitution, tested HIV positive... now he is looking for customers Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!