एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगा कर किया सम्मानित व उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल, 18 मार्च । पुलिस अधीक्षक कैथल की अकाउंट ब्रांच में कार्यरत अजय को मुख्य सिपाही से ASI के पद पर प्रमोट होने पर SP राजेश कालिया ने स्टार लगा कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त करने पर पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है।
इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। प्रमोशन पाने वाले एएसआई अजय ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे पूरी निष्ठा से किया जाएगा। प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। इसके लिए कर्मचारी को कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ता है।
Leave a Reply