हरियाणा की लेडी डॉन गिरफ्तार, पति के जेल जाने के बाद संभाला था “वसूली रैकेट”

October 6, 2023 1941 0 -1


कैथल (रमन सैनी) गुरुग्राम पुलिस ने कौशल गैंग के कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी और लेडी डॉन ट्विंकल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल, खांडसा मंडी में उगाही के कारोबार संचालन करने पर पुलिस ने बीती 15 जुलाई को ट्विंकल को गिरफ्तार किया था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद ट्विंकल की गैंग ने दोबारा से खांडसा मंडी में उगाही का कारोबार करना शुरू कर दिया था।

पति के जेल जाने के बाद बनी ट्विंकल “लेडी डॉन”

गुड़गांव के जैकबपुरा की ट्विंकल साल 2016 में अपने दोस्त के कहने पर अमित डागर के संपर्क में आई थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ट्विंकल और गैंगस्टर अमित डागर के बीच दोस्ती हुई। यह दोस्ती डागर के गुर्गे संदीप उर्फ बंदर की एक महिला मित्र ने कराई थी। डागर और ट्विंकल की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। गैंगस्टर डागर 2016 में ट्विंकल के साथ भाग गया था और कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी। अब ट्विंकल और अमित डागर के दो बच्चे हैं, लेकिन पति के आपराधिक स्वभाव का असर यह हुआ कि पति के जेल जाने के बाद ट्विंकल अब लेडी डॉन बनकर जबरन वसूली रैकेट चला रही है। जिसका हाल ही में पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।


Tags: had taken over "extortion racket" after her husband went to jail, haryana's lady don, Haryana's Lady Don arrested, twinkle haryana lady don arrested, पति के जेल जाने के बाद संभाला था "वसूली रैकेट", हरियाणा की लेडी डॉन गिरफ्तार Categories: Gurugram, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!