हरियाणा के निशानेबाज़ ने चीन को पछाड़ जीता गोल्ड

September 28, 2023 221 0 1


कैथल (रमन सैनी) अंबाला के मुलाना के धीन गांव के रहने वाले गोल्ड मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने एक बार फिर अपने गांव सहित देश का नाम विश्व में रोशन कर दिखाया है। भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने मिलकर गुरुवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सरबजोत सिंह के गांव में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सरबजोत सिंह इससे पहले जर्मनी में 2 बार स्वर्ण पदक, चाईना, पेरु में भी स्वर्ण पदक जीत चुकें हैं। 

Asian Games: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवा ने 10m Air pistol में भारत के लिए गोल्ड पर निशाना लगाया

अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने भारत को एशियाई खेलों के 5वें दिन गोल्ड मेडल दिलाया। इस तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यह पदक अपने नाम किया। यहां इस तिकड़ी को मेजबान देश चीन से कड़ी चुनौती मिल रही थी लेकिन अंत में उन्होंने इस बेहद करीबी मुकाबले में चीनी शूटरों की तिकड़ी को पीछे छोड़कर गोल्ड पर कब्जा कर लिया। भारत का शूटिंग में यह चौथा गोल्ड मेडल है।


Tags: bharat ne jeeta gold, haryana news, Haryana shooter beats China to win gold, sarabjot singh ne jeeta gold medal, sports news, हरियाणा के निशानेबाज़ ने चीन को पछाड़ जीता गोल्ड Categories: ambala, bhiwani, chandigarh, delhi, guhla cheeka, hisar, jind, kalayat, karnal, nuh, panchkula, panipat, pundri, punjab, rohtak, sirsa, tohana, कैथल, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!