हरियाणा पुलिस प्रदेश में चलाएगी “सेफ सिटी अभियान”

September 16, 2023 124 0 0


कैथल (रमन सैनी)  पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रदेश की जनता को सुरक्षित तथा भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सेफ सिटी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं को अपनाते हुए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रदेशभर की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि समाज में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों की सूची बनाकर नियम अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। श्री कपूर ने बैठक में अवैध रूप से सायरन तथा रेड लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से रेड लाइट अथवा सायरन का इस्तेमाल करने वाले सरकारी अथवा प्राइवेट वाहन चालकों के चालान भेजे जाएंगे।


Categories: ambala, chandigarh, delhi, guhla cheeka, hisar, Jammu-Kashmir, jind, sirsa, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!