haryana police

तीसरी बार बदले हरियाणा पुलिस की भर्ती के नियम…अब इन मानदंडों को करना होगा पूरा, जानें क्या है नए रूल्स

January 9, 2024 452 0 -1


कैथल (रमन सैनी) गृहमंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा पुलिस भर्ती के नियम में तीसरीब बार बदलाव किया गया है। भर्ती नियमों में गृह विभाग द्वारा किए कुछ संशोधनों के बाद एलआर ने मोहर लगा दी है। जिसके बाद अब हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 94.5 अंको की होगी। इसके साथ अब हरियाणा से 20 प्रतिशत सवाल शामिल किए जाएंगे। जिनकी संख्य करीब 12 होगी। वहीं सामाजिक आर्थिक मानदंड के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक दिए जाएंगे। बदले हुए भर्ती नियमों में अभी कैबिनेट की मुहर नहीं लगी है। नए नियमों में कैबिनेट की अगली बैठक में स्वीकृति मिलेगी।

जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में पास होंगे, उन्हें ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा

हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सिपाही व दरोगा पद सीधी भर्ती की परीक्षा पैटर्न पर गृहमंत्री ने सवाल उठाया था। उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से जारी पैटर्न और भर्ती नियमों में संशोधन की जरूरत बताई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा में हरियाणा से जुड़े प्रश्न शामिल किए जाएं। जिससे प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा। हरियाणा से वह रुबरु होंगे। गौरतलब है कि अब नए नियम के मुताबिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने के बाद सबसे पहले फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

CET पास 10 गुना आवेदकों फिजिकल टेस्ट लिए बुलाया जाएगा

बदले हुए नियमों के अनुसार अब एचएसएससी ग्रुप C के लिए CET पास आवेदकों में से 10 गुना को अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट लिए बुलाएगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होगा उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़ होगी। दौड़ पूरी करने पर कोई अंक नहीं मिलेगा, लेकिन यह साक्षात्कार का हिस्सा होगी।

जल्द होगी हरियाणा पुलिस की भर्ती

बता दें कि हरियाणा पुलिस में होने वाली 6 हजार भर्ती किसी ने किसी अड़चन के कारण काफी समय से सिरे नहीं चढ़ पा रही है। पिछले करीब एक साल से भर्ती के लिए मानदंड तय नहीं हो पा रहे हैं। किसी न किसी कारण से इन मानदंडों में बदलाव किया जाता रहा है। अब की हरियाणा पुलिस भर्ती के नियमों में तीसरी बार बदलाव किया है। उम्मीद बदले नियमों पर कैबिनेट की मोहर लगने के बाद जल्द भर्ती प्रकिया शुरु हो जाएगी।


Tags: #HARYANA POLICE, anil vij home minister haryana, haryana police exam 2024, Haryana Police recruitment rules changed for the third time...now these criteria will have to be fulfilled, know what are the new rules Categories: chandigarh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!