कैथल (रमन सैनी) यमुनानगर में इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है पुलिस ने इंस्पेक्टर की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर की पत्नी ने ही गला दबाकर अपनी सास की हत्या की थी। बीते सोमवार को हरियाणा पुलिस ने इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां की घर मे घुसकर हत्या की गई थी।
डीएसपी राजेश ने बताया कि 11 नवंबर को शिल्पी का अपनी सास राजबाला से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसी दौरान शिल्पी ने गला दबाकर अपनी सास की हत्या कर दी और सामान को बिखेर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले की सीआईए 1, सीआईए 2 व महिला एसएचओ सहित विभिन्न टीमों ने जांच की। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की मदद से सबूत जुटाए गए। इसी दौरान आरोपी शिल्पा की हाथों पर खरोच व चोट के निशान पाए गए। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसमें शिल्पा द्वारा अपनी सास की हत्या का खुलासा हुआ।
परिजनों ने 75 लाख रुपये लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही पुलिस की चार टीमें जांच कर रही थी। बारीकी से हुई जांच के बाद पुलिस को इंस्पेक्टर की पत्नी पर ही शक हुआ था।पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा हो गया, बताया जा रहा है कि सास बहू के बीच मे अक्सर झगड़ा होता रहता था। वारदात कर दिन भी झगड़ा हुआ था। जिस कारण बहु ने सास की हत्या कर दी थी। सीआईए 2 की टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply