Haryana MC Election: हरियाणा में शहरी निकाय चुनावों का ऐलान, देखें कब होंगे चुनाव

February 4, 2025 649 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज से आचार संहिता लागू हो गई है। हरियाणा में 2 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 12 मार्च को नतीजे आएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने कहा कि पानीपत को छोड़कर 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 तारीख को स्क्रूटनी होगी। 19 तारीख को नाम वापसी की आखिरी तिथि होगी और 2 मार्च को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पानीपत में 9 मार्च को वोटिंग होगी और सभी सीटों की काउंटिग 12 मार्च को होगी।

11 फरवरी तक नॉमिनेशन शुरू

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 5 फरवरी को सभी जिला उपायुक्त अपने ऑफिस में नोटिफिकेशन लगाएंगे। 11 फरवरी तक नॉमिनेशन शुरू होगा। 17 फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 4 नगर परिषद पटौदी, जटोली मंडी, सिरसा और अंबाला सदर में चुनाव होगा। 21 नगर पालिकाएं हैं। यहां प्रेसिडेंट और वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोहना में भी उपचुनाव होना है। यहां सिर्फ प्रेसिडेंट का चुनाव होना है। सफीदो में बार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होना है। कुरुक्षेत्र में इस्माइलाबाद में प्रेसिडेंट का उपचुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को अपना घोषणा पत्र देना होगा। उसमें आपराधिक, संपत्ति या अन्य कोई विवाद तो नहीं है। इस घोषणा पत्र को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना होगा। इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) दिशा-निर्देश देगा। वह उम्मीदवारों को इसकी जानकारी देगा। यदि कोई उम्मीदवार राजनीतिक दल से है तो उसे बताना होगा कि उसके द्वारा पार्टी को सूचना दी जा चुकी है। पहले की तरह इस बार भी मेयर, नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए डायरेक्ट वोट करेंगे।

वोटिंग के लिए बनाए 4500 बूथ

धनपत ने कहा कि चुनाव के लिए 25 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसमें आरओ, एआरओ सहित दूसरा स्टाफ होगा। पुलिस प्रबंध के लिए डीजीपी से अनुरोध किया गया है। सेंसटिव और हाईपर सेंसटिव बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी। 4500 बूथों को वोटिंग के लिए बनाया जाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार

नगर निगम चुनाव: फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, करनाल, हिसार और यमुनानगर में मेयर और सभी वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे।

मेयर उपचुनाव: अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर पद के लिए उपचुनाव होगा।

नगर परिषद चुनाव: पटौदी, थानेसर, अंबाला और सिरसा में नगर परिषद चुनाव कराए जाएंगे।

नगर पालिका चुनाव: प्रदेश की 21 नगर पालिकाओं में भी चुनाव होंगे


Tags: Haryana MC Election: Announcement of urban body elections in Haryana, see when the elections will be held Categories: ambala, chandigarh, Gurugram, hisar, karnal, Kurukshetra, nuh, panchkula, panipat, rewari, rohtak, sirsa, siwan, Sonipat, tohana, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!