हरियाणा सरकार के आदेश, जन्माष्टमी अवकाश 7 सितंबर को रहेगा

September 5, 2023 155 0 0


कैथल (रमन), हरियाणा में जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर बने सस्पेंस के बीच प्रदेश सरकार ने छुट्टी के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है! बता दें कि पहले हरियाणा सरकार ने 6 सितंबर को जन्माष्टमी अवकाश का नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन, अब इसे कैंसिल कर नई सूचना दी गई है! बुधवार 6 सितंबर को होने वाला जन्माष्टमी का अवकाश अब कैंसिल हो गया है! अब हरियाणा सरकार का नया नोटिफिकेशन आया है, जिसके अनुसार हरियाणा सरकार के कार्यालय, स्कूल, बोर्डों, निगमों इत्यादि में दिनांक 7 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा! प्रदेश में जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर सरकारी कर्मचारियों के बीच बनी असमंजस की स्थिति को मनोहर लाल सरकार ने दूर कर दिया है! मुख्य सचिव संजीव कौशल के आदेशानुसार जारी पत्र में कहा गया है कि 7 सितंबर को गैजेटेड होलिडे रहेगा. यह अवकाश सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षा विभाग और दूसरे संस्थानों के लिए लागू रहेगा!


Tags: #manohar lal khattar cm, haryana government, Haryana government orders, Janmashtami holiday will be on 7th September, जन्माष्टमी अवकाश 7 सितंबर को रहेगा, हरियाणा सरकार के आदेश Categories: ambala, jind, kalayat, karnal, rohtak, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!