Group-D: CET परीक्षा को नकल रहित सफलता पूर्वक करवाना है प्रशासन का मुख्य ध्येय, परीक्षा केंद्रों पर CCTV व जैमर की होगी समूचित व्यवस्था: DC

October 19, 2023 278 0 -1


कैथल (रमन सैनी) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि ग्रुप-डी सीईटी की परीक्षा को नकल रहित व सफलता पूर्वक संपन्न करवाना प्रशासन का मुख्य ध्येय है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों व जैमर की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन होनी आवश्यक है।

          डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रैंस हॉल में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेरिट पर भर्ती करना ही सरकार का मुख्य ध्येय है, इसलिए परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेवारी है। वीसी के बाद डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में बनाए गए 51 परीक्षा केंद्रों में  74 हजार 880 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। प्रात:कालीन सत्र में 10 बजे से 11:45 बजे तथा सायं कालीन सत्र 3 बजे से 4:45 तक होगा। परीक्षा केंद्रों में किसी को मोबाईल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। एचएसएससी व एनटीए की गाईडलाईन अनुसार परीक्षा को संपन्न करवाना है। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी और इन क्षेत्रों में भीड़ पर भी प्रतिबंध रहेगा।

          इस मौके पर एसपी उपासना, एसडीएम कपिल कुमार, कृष्ण कुमार व देवेंद्र शर्मा, सीईओ जिप अश्वनी मलिक, आरटीए गिरिश कुमार, डीआईओ दीपक खुराना, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, अंजू तलवाड़ आदि मौजूद रहे।


Tags: group d exam 2023, Group-D: The main aim of the administration is to conduct the CET exam successfully without cheating, kaithal dc parshant panwar, kaithal group d exam center, kaithal police parshashan, kaithal sp upasana yadav, there will be proper arrangements of CCTV and jammer at the examination centres: DC Categories: dhand, guhla cheeka, kalayat, keorak, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!