Group D Exam: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे युवक की जगह दे रहा था पेपर

October 21, 2023 2849 0 -3


कैथल (रमन सैनी) हांसी में सीईटी पेपर में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। हांसी केके एसडी कन्या स्कूल में सरकारी पद पर तैनात युवक दूसरे युवक का पेपर देता हुआ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक नरवाना में सिंचाई विभाग में ग्रुप डी के पद पर तैनात है। परीक्षा के दौरान चंडीगढ़ एनटीए ने सेंटर में सूचना दी। जिसके बाद सेंटर में उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर सकती है।जानकारी के अनुसार सुबह की शिफ्ट में भगत सिंह रोड स्थित एसडी कन्या स्कूल में परीक्षा चल रही थी।

जांच के दौरान नहीं हुआ फेस मैच

इस दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी की पहचान  नरवाना निवासी विकास के रूप में हुई है। वह फतेहाबाद के गांव संचाला निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान उसने सेंटर में एंट्री कर ली थी। विभाग द्वारा उसके दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान उसका फेस मैच नहीं हुआ, जिस पर चंड़ीगढ़ एनटीए ने स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी। प्रिंसिपल ने स्टॉफ की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे पकड़ कर सिटी थाना में लेकर पहुंची। जहां उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रिंसिपल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।


Tags: group d cet exam 2023, Group D Exam: Munna Bhai arrested, haryana staff slection commision, hssc exam 2023, munna bhai arrested, was giving paper in place of another youth Categories: hansi, hisar, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!