जांच के दौरान नहीं हुआ फेस मैच
इस दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी की पहचान नरवाना निवासी विकास के रूप में हुई है। वह फतेहाबाद के गांव संचाला निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान उसने सेंटर में एंट्री कर ली थी। विभाग द्वारा उसके दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान उसका फेस मैच नहीं हुआ, जिस पर चंड़ीगढ़ एनटीए ने स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी। प्रिंसिपल ने स्टॉफ की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे पकड़ कर सिटी थाना में लेकर पहुंची। जहां उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रिंसिपल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply