1072 सेंटरों पर होगा Group-D का CET एग्जाम, 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

September 23, 2023 459 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्य के 17 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ का भी नाम शामिल है। HSSC ने दावा किया है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे।

चंडीगढ़ में इस बार सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटरों की संख्या रखी गई है। गुरुग्राम-मानेसर में सबसे अधिक 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, यहां 23,386 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होंगे।
एग्जाम सेंटर
ग्रुप डी की CET परीक्षा के लिए पंचकूला, पिंजौर, कालका में 52, अंबाला, बराड़ा, मुनाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद में 64, पानीपत, समालखा में 51, करनाल, नीलोखेड़ी, घरौंदा में 64, गुरुग्राम, मानेसर में 75, फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में 107, पलवल, होडल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगढ़, नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद, भूना, भट्‌टू मंडी में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक का रहेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं।

50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे महिलाओं के सेंटर: भोपाल सिंह खदरी
सेंटर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन पर सही एड्रेस ही दिया जाना चाहिए इस बात के लिए एनटीए को आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


Tags: 1072 सेंटरों पर होगा Group-D का CET एग्जाम, 12 lakh candidates will appear for the exam in 4 shifts., 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा, group d cet exam 2023, Group-D CET exam will be held at 1072 centres, hssc, hssc exam 2023 Categories: ambala, chandigarh, dhand, guhla cheeka, hisar, jind, kalayat, karnal, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!