Group D: कैथल जिले में बनाए गए 51 केंद्रों में 74 हजार 880 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

October 16, 2023 590 0 -2


कैथल (रमन सैनी) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा 21 एवं 22 अक्तूबर को ग्रुप डी हेतू कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी) परीक्षा -2023 का आयोजन किया जाएगा। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिला में बनाए गए 51 केंद्रों में 74 हजार 880 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईटी परीक्षा की तैयारी हेतू अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी सीईटी परीक्षा को लेकर सभी उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा स्टाफ स्लैक्शन कमिशन द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 अक्तूबर को प्रात: कालीन व सायं कालीन ग्रुप डी की कॉमन इलिजीब्लिटी टैस्ट (सीईटी)  परीक्षा -2023  का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस लिखित परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न करवाने हेतु अनेक कदम उठाए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी तथा बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में लाईटिंग की समूचित व्यवस्था की जाए।

          उन्होंने कहा कि जिला में इस परीक्षा के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर व समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचे ताकि परीक्षा समय होने से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच, बायोमैट्रिक उपस्थिति के उपरांत निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे।        इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपासना, एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीईओ जिप अश्वनी मलिक, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, कार्यकारी अभियंता आरके नैन, वरूण कंसल, प्रवीण थरेजा आदि मौजूद रहे।


Tags: group d exam 2023, Group D: 74 thousand 880 candidates will appear for the exam in 51 centers made in Kaithal district., haryana staff slection commision, hssc exam 2023, kaithal hssc exam center Categories: Uncategorized
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!