कैथल, 18 फरवरी : केंद्रीय गृह मंत्रालय सदस्य हिंदी सलाहकार समिति दूर
(संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला
ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल मार्गदर्शन में हलके की जनता की
समस्याओं को दूर करवाया जा रहा है। जो भी सामूहिक समस्याएं या विकास
कार्यों से संबंधित लोगों की मांग है, उन्हें प्राथमिकता से विधायक
द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समूचित विकास के
लिए करोड़ों रुपये की राशि विधायक द्वारा स्वीकृत करवाई जा रही है।
भविष्य में भी क्षेत्र वासियों की जो भी मांगें होंगी, उन्हें पूरा
करवाया जाएगा। करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं व परियोजनाओं पर
क्षेत्र में कार्य चल रहा है। गौरव पाडला आज लघु सचिवालय के पास स्थित
अपने कार्यालय में हलके के विभिन्न गांवों व शहर से आए लोगों की समस्याओं
को सुना और हलका विधायक लीला राम गुर्जर के आशीर्वाद से कई समस्याओं का
मौके पर ही निदान किया और शेष समस्याओं का जल्द ही विधायक को अवगत करवाकर
दूर करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने पेयजल, स्वास्थ्य,
शिक्षा, बिजली, बुढ़ापा पैंशन, पानी निकासी, सडक़ों की मरम्मत के साथ-साथ
अन्य समस्याओं बारे गौरव पाडला को अवगत करवाया। जिस पर गौरव पाडला ने
ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विधायक लीला राम के नेतृत्व में जनता को
किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाऐगा। सभी समस्याओं को
प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाऐगा। गौरव पाडला ने कहा कि वर्ष 2024
में जनता के आशीर्वाद से देश व प्रदेश में कमल का फूल खिलेगा और भाजपा की
सरकार बनेगी। भाजपा में ही जनता के हित पूरी तरह से सुरक्षित है। भाजपा
राज में हर वर्ग खुशहाल है। विकास पुरुष हलका विधायक लीला राम गुर्जर के
कुशल मार्गदर्शन में हल्के में चारों तरफ विकास कार्यों की झंडी लगी हुई
है और कैथल हलका दिन प्रतिदिन विकास की राह में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा
है। इस मौके पर उनके साथ कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
गौरव मित्तल पाडला अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।
Leave a Reply