कैथल, 22 सितम्बर (रमन) : एक महिला से दुष्कर्म करने, 6 लाख रुपए की नकदी और 3 लाख रुपए के आभूषण हड़पने का मामला सामने आया है। सीवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर आरोपी राजकुमार उर्फ राजू, उसकी पत्नी सीमा देवी निवासी गांव कुलतारण, बिट्टू और लेखराज के विरुद्ध सीवन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि राजकुमार उर्फ राजू की तलाश हरिद्वार पुलिस को भी है। पिछले दिनों यू.पी. पुलिस ने राजू के घर पर रखे सामान की कुर्की भी की थी। गोल्ड ठगी मामले में पुलिस को उसकी पहले ही तैलाश है।
शिकायत में बताया कि आरोपी राजकुमार उर्फ ने शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी कहता था कि वह अविवाहित है और उससे शादी करेगा।
इस दौरान आरोपी ने उससे करीब 6 लाख रुपए की नकदी अलग-अलग तारीख में ली थी। इसके अलावा उसके करीब 3 लाख रुपए के गहने भी ले लिए थे। उसे बाद में पता चला कि आरोपी की शादी हो चुकी है। उसने राजकुमार से बात की तो उसने शादी करने से करना कर दिया। आरोपी बिट्टू और लेखराज भी आरोपियों से मिले हुए थे। आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी हुई थी। बता दें कि महिला भी पहले शादीशुदा थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था। सीवन थाना प्रभारी एस.आई. सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply