चीका थाना।
कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) : चीका से 18 साल की एक युवती पिछले 5 दिनों से लापता है। परिजन अपने स्तर पर उसकी खोज करते रहे। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। अब परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत चीका थाने में दी है। युवती की मां ने बताया कि बेटी कपड़े की दुकान पर काम के लिए जाती थी। 18 फरवरी को घर से दुकान के लिए गई थी, पता किया तो वह दुकान पर भी नहीं पहुंची। सांय को घर भी नहीं आई। चीका थाने के जांच अधिकारी एस.आई. विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply