कैथल : शादी के एक महीने बाद ही युवती अपने मायके में आई और वहां से नकदी सहित आभूषण लेकर फरार हो गई। चीका थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर चीका थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसने करीब एक महीना पहले अपनी बड़ी लड़की की शादी करनाल निवासी विशाल के साथ की थी। उसकी बेटी आठ दिन पहले उनसे मिलने के लिए घर आई हुई थी। 28 जनवरी को दोपहर के समय वह चीका बाजार से सामान लाने की बात कह कर उसकी छोटी बेटी के साथ गई थी। चीका बाजार में जाकर छोटी बेटी को दूसरी दुकान पर भेज दिया था। शाम को छोटी बेटी तो घर आ गई, लेकिन जिसकी शादी हुई थी वह घर नहीं लौटी। वह अपना फोन भी घर ही छोड़ गई थी। अलमारी को चेक किया तो वहां से 20 हजार रुपये और सोना-चांदी के आभूषण गायब थे। उसकी बेटी नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। चीका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआइ बलजीत सिंह को सौंप दी है।
Leave a Reply